मेरे मित्र

Monday, April 29, 2013

टूटता तारा

आँखें बंद थी ,
अधर मौन थे ,
ह्रदय अशांत था ,
और मैं स्तब्ध
घर की छत पर
कर रही थी इंतज़ार 
टूटते तारे का ,
जिसके आगे तोड़ देती मैं 
बरसों से बांधें उस बांध को ,
जो पहले अधरों पर था ,
शब्द फूट न सके ,
फिर नयनों पर था ,
आंसू छूट न सके ,
और न जाने कब और कैसे ,
ह्रदय पर भी बंध गया ,
अचानक टूटा तारा ,
और टूट गयी मैं भी उसके साथ ,
फिर तुम्हे मांगने को |

No comments:

Post a Comment